कोराना वायरस फैलने के मामले में नहीं बनने दें डर का माहौल

ललितपुर। नगर पालिका परिषद के सभाकक्ष में अधिशासी अधिकारी ने अधीनस्थ कर्मियों की बैठक लेते हुए कोरोना वायरस के फैलाव के मद्देनजर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के फैलने के मामले में डर का माहौल नहीं बनने दें। यदि कहीं भी इसके संबंध में अफवाह सामने आती है तो नगर पालिका के कर्मचारी ऐसे क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को समझाएं।


 

अधिशासी अधिकारी डा. संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि सामान्य व्यक्तियों को मास्क लगाने की कोई जरूरत नहीं है। यदि बीमार व्यक्ति है तो वह मास्क लगाए। मास्क एक बार पहनने के बाद जब उसका दोबारा इस्तेमाल करें तो उसमें सावधानी बरतने की जरूरत है। उसे पहनने से पहले केमिकल से धो लें। वरना, एक बार इस्तेमाल के पश्चात मास्क में वैक्टीरिया बड़ी संख्या में आ जाते हैं और वह उन्हें बीमार कर सकते हैं। बाजार से कोई भी सामग्री लाएं तो उसे अपने बिस्तर पर न रखें। सब्जी और फल घर ले जाकर उसे अच्छी तरह से धो लें, उसके पश्चात उन्हें रखें। घर की खिड़कियों को खोले रखें, जिससे वैक्टीरिया घर में जमा न हों। पानी खूब पीएं और भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचें। घर में पोंछा लगाने के पश्चात कमरों में गीलापन नहीं रहने दें। इस तरह की सावधानियों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है।
सफाई कर्मियों को मिलेंगे उपकरण
नगर पालिका परिषद ने सफाई कर्मियों की मांग मान ली है। अधिशासी अधिकारी डा. संजय कुमार मिश्रा का कहना है कि सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा के सामान मुहैया कराए जाएंगे। इसके लिए नियमानुसार खरीद प्रक्रिया अपनाई जा रही है।