नगर पंचायत चेयरमैन व हिंदू युवा वाहनी अध्यक्ष चौराहे पर भिड़े

पाली। सोमवार दोपहर में पाली नगर पंचायत चेयरमैन और हिंदू युवा वाहिनी अध्यक्ष के बीच विवाद इस कदर हो गया कि वह आपस में भिड़ गए। इसको देखकर सैकड़ों की संख्या में तमाशबीनों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों के परिवारीजन भी आकर एक - दूसरे से भिड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को अपने साथ थाने ले आई। समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्ष थाने में बैठे थे।


 

पाली मुख्य बस स्टैंड पर जलभराव की समस्या से निपटने के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। इसके अंतर्गत डामरीकृत सड़क के दोनों ओर लगे पेवरब्रिक्स उखाड़कर एक ट्रैक्टर में भरे जा रहे थे। इसी दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष रामकुमार चौरसिया ने चौराहे पर पहुंचकर इसकी जानकारी ली। इसी बीच हिंदू युवा वाहिनी पाली के अध्यक्ष महेंद्र चौरसिया भी पहुंच गए। इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों आपस में तू-तू मैं-मैं करके भिड़ गए।
चेयरमैन पेवरब्रिक्स को नगर पंचायत की संपत्ति बता रहे थे, तो युवा वाहिनी अध्यक्ष कह रहे थे कि पेवरब्रिक्स थाने में बिछाने के लिए जा रहे हैं। इस पर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचकर आपस में भिड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया। इसके बाद दोनों पक्ष के लोग थाने पहुंचकर एक- दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्ष के लोग थाने में ही बैठे थे।
पाली। चौराहे पर भिड़े दोनों लोग चुनावी प्रतिद्वंद्वी हैं, लेकिन जब चौराहे पर दोनों गाली- गलौज कर आपस में भिड़े तो आम लोगों में हिम्मत नहीं जुटी कि इन्हें बचाया कैसे जाए। मामला बिगड़ता जा रहा था, गाली- गलौज मारपीट में बदल गई। घटना को लेकर लोग फोन पर फोन लगाए जा रहे थे। ऐसे में मौके पर खड़े दो सिपाहियों ने हिम्मत जुटाकर दोनों को अलग करने की कोशिश की। इसका परिणाम यह निकला कि काबू पा लिया गया।
पाली। दोनों पक्ष जब पुलिस थाने पहुंच गए तो वहां विवाद की जड़ पेवरब्रिक्स समझ में आए। थाना परिसर में कुछ कच्चा मैदान है, इसे पक्का करने के लिए सड़क से उखाड़े जा रहे पेवरब्रिक्स थाना परिसर में डाले जा रहे थे। एक ट्रैक्टर- ट्रॉली पेवरब्रिक्स थाने में पहुंच भी गए थे।
नगर पंचायत की सड़क के पेवरब्रिक्स एक ट्रैक्टर में लादे जा रहे थे। मौके पर जाकर जानकारी की तो वहां मौजूद महेंद्र चौरसिया एवं उसके साथियों ने गाली- गलौज कर मारपीट करनी शुरू कर दी।
- रामकुमार चौरसिया, अध्यक्ष नगर पंचायत पाली
पुलिस के कहने पर दो ट्रॉली पेवरब्रिक्स थाने ले जा रहे थे। इसी बीच नगर पंचायत अध्यक्ष आ गए और इसी बात को लेकर बहस कर गाली- गलौज कर मारपीट करने लगे। चेयरमैन अपने साथियों के साथ दुकान में घुस आए।
- महेंद्र चौरसिया, हिंदू युवा वाहनी अध्यक्ष पाली
---------
दोनों पक्षों की तहरीर का इंतजार किया जा रहा है। तहरीर मिलेगी तो मुकदमा दर्ज करेंगे।
- भानुप्रताप, थानाध्यक्ष पाली